________________
-जिसके दिल में श्री नवकार, उसे करेगा क्या संसार? प्रभावक मंत्र तुम्हें हमें-सबको तारेगा। उसमें शंका नहीं है।
अनुभव - विनोद एस शाह लेखक - "विजयभद्र"
R.
जंगल में मंगल
(एक अद्भुत चमत्कारिक घटना) "नमस्कार वहां चमत्कार" बाबत का आपका परिपत्र मिला था, तब तक मेरे स्वयं के जीवन में, जब कि मैं धार्मिक पत्र का संपादक हं फिर भी एक भी ऐसी घटना नहीं घटी थी। ओर कुछ लोगों की कपोल-कल्पित बातें, मेरी मान्यता में नहीं आये वैसी मिली थीं। दृढ़ धर्मी श्रावक होने के बावजूद संयोगवशात् चमत्कार के ऊपर मेरी श्रद्धा नहीं बैठती थी। क्योंकि मैं केवल कर्मवाद को ही मानता हूँ।
मुझे संयोगवशात् आपका परिपत्र मिलने के बाद, मेरे कुटुम्ब के साथ वर्षाकाल के दिनों में गीर के जंगलों में जाने का मौका मिला। तब नवकार के चमत्कार की घटना घटी जो लिखकर भेज रहा हूँ।
हम राजकोट के स्थानकवासी परिवार के सदस्य हैं। मेरी एक छोटी बहिन इन्दिरा जैतपुर में ब्याही हुई है। अभी वह राजकोट रहती है। उनकी कुलदेवी कनकाई माताजी हैं। बहिन कोई सौगन्ध लेकर बैठ गई कि मुझे अपनी कनकाई माताजी के दर्शन करने के लिए तत्काल जाना है। बहनोई व्यवसाय के कारण परदेश रहते थे। जिससे उसने किसी भी परिस्थिति में मुझे साथ चलने का आग्रह किया।
कनकाई माताजी का स्थान जूनागढ जिले में गीर के घने जंगल के बीच सत्ताधार से 24 किलोमीटर की दूरी पर आया हुआ है। गीर का जंगल गुजरात सरकार द्वारा अभयारण्य के रूप में घोषित किए जाने से उसकी सीमा के अन्तर्गत छोटे से गांव में रहे हुए पशुपालकों को भी दूसरी जगह भेज दिया गया है। चारों ओर तारबन्दी कर चैक-पोस्ट
161