________________
दोहा
१. इस प्रकार स्नानागार से बाहर निकलकर वे जहां चक्ररत्न है उस शस्त्रागार की दिशा में चल रहे हैं ।
२. भरत नरेश के सेवक, ईश्वर, युवराज आदि सज-धज कर साथ चल रहे
हैं।
ढाळ : ६
१. कुछ सेवकों ने अपने हाथ में पद्म कमल ले रखा है तो कुछ सेवकों ने उत्पल कमल हाथ में ले रखा है 1
२. कुछ लोगों के हाथ में शतपत्र कमल है। उसकी गंध अत्यंत महक रही है
I
३. कुछ लोगों ने ताजे सहस्त्र पत्र निष्पन्न कमल हाथ में ले रखे हैं ।
४. इस प्रकार अनेक लोग कमल हाथ में लेकर भरत राजा के पीछे चल रहे हैं ।
५. अठारह देशों की दासियां भरत नरेश्वर के पीछे चल रही हैं ।
६. उन तरुणी दासियों का रूप अत्यंत मनोहर है तथा वे अत्यंत कुशल एवं
चतुर हैं ।