________________
पुल्लिंग में 'युष्मत्' शब्द
1. प्रथमा 2. द्वितीया 3. तृतीया 4. चतुर्थी 5. पञ्चमी 6. षष्ठी 7. सप्तमी
त्वम् त्वाम् त्वया तुभ्यम् त्वत् तव त्वयि शब्द
तुझे तूने, तेरे द्वारा तेरे लिए, तुझे तुझसे तेरा तुझमें, पर
स्थातुम्-बैठने के लिए।
उत्थातुम्-उठने के लिए। आसितम्-बैठने के लिए।
भोक्तुम्-खाने के लिए। पातुम्-पीने के लिए।
स्वप्तुम्-सोने के लिए। जेतुम्-विजय पाने के लिए। वक्तुम्-बोलने के लिए। स्वीकर्तम्-स्वीकार करने के लिए। भक्षयितुम्-खाने के लिए। गणयितुम्-गिनने के लिए। चोरयितुम्-चुराने के लिए। हसितुम्-हँसने के लिए।
पठितुम्-पढ़ने के लिए। माष्टुंम्-माँजने के लिए।
ताडयितुम्-पीटने के लिए। जागरितुम्-जागने के लिए।
चिन्तयितुम्-विचार करने के लिए। द्रष्टुम्-देखने के लिए।
स्मर्तुम्-याद करने के लिए।
वाक्य 1. त्वं प्रष्टुं गच्छ-तू पूछने के लिए जा। 2. तत्र अन्नं भोक्तुं गच्छति-(वह) वहाँ अन्न खाने के लिए जाता है। 3. अहं जलं पातुम् अत्र आगतः-मैं जल पीने के लिए यहाँ आया हूँ। 4. ईश्वरदत्तः स्वप्तुं स्वगृहं गतः-ईश्वरदत्त सोने के लिए अपने घर गया। 5. बालकः पठितुं न इच्छति-बालक पढ़ना नहीं चाहता। 6. सेनापतिः जेतुम् उद्यमं करोति-सेनापति विजय पाने के लिए उद्योग करता है। . बम् अध्यापकस्य समीपे तं प्रश्न प्रष्टुं गच्छसि किम्-क्या तू गुरु के पास वह
प्रश्न पूछने के लिए जाता है ? 8. आः ! विष्णुशर्मा तत्र शीघ्रं गन्तुं धावति-अरे ! विष्णुशर्मा वहाँ जल्दी पहुंचने -
के लिए दौड़ता है।