________________
७६
वाक्यरचना बोध
संस्कृत में अनुवाद
करो
"बंदरगाह से नगर कितना दूर है ? बाईसिकल से कौन गिरा ? रेलगाड़ी रेललाइन से कैसे नीचे उतरी ? युनिवर्सिटी से मेरा घर नजदीक है । मोहन अध्यापक से अंग्रेजी पढ़ता है । जहाज से मोहन गिर गया । हवाईजहाज से कितने आदमी उतरे ? हाथी घोडे से भिन्न है । मेरे गांव के दूर और नजदीक अनेक खेत हैं। इस नगर की उत्तरदिशा में एक मंदिर है । मदन को छोडकर सभी बालक आ गये । प्राण के बिना शरीर का क्या महत्त्व है ? घर के बाहर कौन बैठा है ? बालक अध्यापक से पढता है । छोटों से लेकर बडों तक वह प्रिय है । गाडी में पेट्रोल नहीं है । माणक टिकट के लिए स्टेशन गया है। सुबोध विज्ञान की अध्यापिका है । इसका अनुवाद कौन करेगा ? तुमको कितनी पेन्शन मिलती है ? स्कूल की कितनी फीस है ? मेरी तरक्की हो गई। सुरेन्द्र ने तुमको क्या भेंट दी ? रिश्वत मत लो। तुम कहां जाओगे ? दादाजी क्या खायेंगे ? तुम कहां गिरे ? आप क्यों खिन्न होते हैं ? तुमने जैन विश्व भारती कब देखी ?
अभ्यास
१. निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करो
मुनि: नगरेण आयाति । बालिकाः गोभिः बिभेति । ऋते धर्मेण न सुखम् । अध्यापकेन छात्रः पठति । परिचंदेरीं सो गतः । आछात्रान् तस्य कीर्तिः । ग्रामेण अन्तिकं एक: विद्यालयोऽस्ति | नगरेण बहिः एका नदी अस्ति |
२. निम्नलिखित शब्दों का वाक्यों में प्रयोग करें
पथकोट, वाष्पगम्, पादफलकम्, दूरम्, ऋते, ध्रुवम्, भृशम् ।
३. परि, ऋते और आङ अव्ययों के योग में कौन सी विभक्ति किस नियम से होती है ? प्रत्येक के दो-दो वाक्य बनाओ ।
४. अपाय किसे कहते हैं ? वह कितने प्रकार का होता है ? प्रत्येक के तीन उदाहरण स्वयं बनायें ।
५. निम्नलिखित शब्दों के संकृस्त रूप लिखो
रेलगाडी, स्टेशन, पेट्रोल, मोटर, युनिवर्सिटी, पेन्शन, तरक्की, रिश्वत, लाइसेंस, फुटबाल |
६. जगत्, कर्मन् और नामन् शब्दों के रूप लिखो ।
७. वद धातु के रूप लिखो ।