________________
वर्तमान काल
बिम्ब + ओष्ठी == बिम्बोष्ठी, स्थुलतुः ।
बिम्बोष्ठी ।
प्रयोग वाक्य
मुनिः क्रोधं जयेत् । तरणिः अस्तं अयति । भूपतिः अरि क्षयति । कवयः कवितां कथं न लिखेयुः ? गिरौ रवेः मरीचयः पतन्ति । सेनापतिः कपीनां सहयोगेन जयति । माता सुतं प्रसवति । महिषी कदा प्रसोष्यति ? संस्कृत में अनुवाद करो
१७
स्थूल+ ओतुःस्थूलोतुः,
राजा शत्रु को जीतता है । कवि लिखता है । पहाड़ पर बन्दर है । संन्यासी आगम पढता है । सेनापति घर जाता है । राजा शत्रु का क्षय करता है । संन्यासी को क्रोध जीतना चाहिए । सेनापति को घर जाना चाहिए । उसे लिखना चाहिए । हमें आगम पढना चाहिए। मुझे क्रोध जीतना चाहिए । तुम लिखो । तुम दोनों आगम पढो । तुम दोनों घर जाओ । सेनापति घर जाए ।
अभ्यास
१. वर्तमान काल में कितनी विभक्तियों का प्रयोग किया जाता है ?
२. यादादि विभक्ति का प्रयोग किस अर्थ में किया जाता है ? दो-दो वाक्य बनाओ ।
३. तुबादि विभक्ति किस अर्थ में और किस काल में प्रयोग की जाती है ?
४. तुबादि और यादादि विभक्ति एक ही है या दोनों में भिन्नता भी है, है तो कहां ?
५. दु धातु के रूपों की समानता किस धातु से कर सकते हैं ?
६. संधि करो और बताओ किस नियम से ऐसा किया गया है
प्र + एलयति । इहेव तिष्ठ । इहैव तिष्ठ । परा + एति । उप + एधते । प्र + एजते ।
७. निम्नलिखित शब्दों के संस्कृत रूप बताओ
मुनि, सूर्य, राजा, पहाड, किरण, सेनापति, पक्षी ।
८. सोमपा और पाद शब्द के रूप लिखो ।
६. जि और दु धातु के तिबादि, यादादि, क्यादादि के रूप लिखो ।