________________
वाक्यरचना बोध
गच्छति । त्वं मनसि । अहं तस्मै पुस्तकं यच्छामि । एषः पठति । अयं लिखति । असौ धावति । अमी धावन्ति । कतमः पठति ? कतरः लिखति ? कतरः सुन्दरं लिखति ? य: पिबति सः कोस्ति ? वयं गृहं गच्छामः । बालकः दुग्धं कथं न पिबति ? तत्र पुनः पुनः कथं गच्छति अर्भकः । प्रातः नृपःपत्रं पठनि।
संस्कृत में वाक्य बनाओ वह पढता है । वे दोनों लिखते हैं। वे सब जाते हैं। तं लिखता है। तुम दोनों जाते हो। तुम सब पढते हो। मैं जाता हूं। तुम दोनों पढते हो। हम सब लिखते हैं । मनुष्य जाते हैं। बालक पढते हैं। राजा लिखता है। कुत्ता दौडता है । दो कुत्ते दौडते हैं। कौन पानी पीता है ? वह फूल को सूंघता है । वे दोनों स्कूल जाते हैं । दोनों में से एक पढता है। कौन सा लडका तेज दौडता है ? जो दान देता है वह कौन है ? दोनों में से कौनसा बालक पाठ का अभ्यास करता है ? यह पुस्तक किसकी है ? आप कौन हैं ?
अभ्यास १. पुरुष के तीन प्रकार कौन-कौन से हैं ? २. प्रत्येक पुरुष में कितने वचन होते हैं ? वे कौन-कौन से हैं ? ३. क्रिया का प्रयोग किसके अनुसार होता है ? ४. एकार और ऐकार से आगे स्वर होने पर क्या बनता है ? ५. अव और आव किस स्वर से परे कौन सा स्वर होने से बनता है ? ६. निम्नलिखित शब्दों के संस्कृत रूप लिखो__ बालक, राजा, मनुष्य, कुत्ता, वे दोनों, हम सब । ७. सर्व और पूर्व शब्द के रूप लिखो। ८. गम् और पठ धातु के तिबादि के रूप लिखो। ६. पा धातु के णबादि, क्यादादि और द्यादि के रूप लिखो।