________________
- भायाकर्त्री (१)
२६५
1
और आरे से उसे चीरता है । चित्र बनाने के लिए चित्रकार के पास ब्रुश नहीं है । मिस्त्री मशीन ठीक करता है । सीमेंट की क्या कीमत है ? यहां पर सौ ईंटे हैं । शीला सीमा से सिलाई सीखती है । नौकर हथोडे से क्या करेगा ?
अभ्यास
१. निम्नलिखित शब्दों के संस्कृत रूप बताओ
सुनार, बढई, दर्जी, जुलाहा, सीमेंट, वसूला, आरी, शिल्पी, ब्रुश । २. निम्नलिखित शब्द किस धातु के और किस प्रत्यय के हैं, बताओ - स्वप्नः, आदि:, दर:, संयमः पादः, सारः, यत्नः समाधिः, प्रश्नः, स्पर्शः,
उद्यम:, अरामः, रागः ।
३. प्रत्यय भाव में होते हैं या कर्ता आदि कारकों में ? एक-एक उदाहण देकर स्पष्ट करो ।
४. घञ् प्रत्यय किस कारक में होता है ?