________________
तद्धित १४ (तर, तम, इष्ठ, ईयस्)
१७६
तदानीम् ये शब्द काल अर्थ में निपात हैं ।
नियम ४७१- (प्रकारे था ८।१।११६) प्रकार अर्थ में था प्रत्यय होता है । सर्वेण प्रकारेण- सर्वथा । यथा, तथा, अन्यथा ।
नियम ४७२- (कथमित्थम् ८।१।१२०) ये निपात हैं । केन प्रकारेण -कथम् । अनेन प्रकारेण-इत्थम् ।
प्रयोगवाक्य पांडवेषु को गुरुतमः आसीत् ? अयं गौः सर्वेषु स्थविष्ठोऽस्ति । महेन्द्रस्य गृहं सुरेन्द्रगृहात दविष्ठमस्ति । वीरेन्द्रः नरेन्द्रात् श्रेष्ठोऽस्ति । अस्मिन् गृहे यः सर्वेषु ज्येष्ठोऽस्ति तं एतद् पृच्छ । वृक्षतः पत्राणि पतन्ति । इतः एको मुनिरगमत् । निर्मला कुत्र गमिष्यति? सर्वदा जिनं ध्याय । अहं त्वया सह वार्तामकार्षम् तदा कः समायात् ? इत्थं मा वद । जननी इमानि वस्त्राणि अषीत् अक्रेष्ट वा । साधवः कदा भिक्षां ग्रहीष्यन्ति ? कृषक: धान्यानि पुनाति । वृक्षाणि मा छिन्द्धि । एतां वार्ती निशम्य तस्य हृदयं अधुनात् । सत्यं मा स्तृणीहि । माता रज्ज्वा पुत्रं बध्नाति । कस्यापि वस्तु मा मुष्णीहि । भगिन्यः भोजनं अश्नन्ति । दुग्धं शरीरं पुष्णाति ।
___ संस्कृत में अनुवाद करो नानाजी की कंघी और छत्ता कहां है ? यह भगवान महावीर की तस्वीर है। क्या दीये की बत्ती जल रही है ? शहरों में प्रायः घरों में पंखे होते हैं । यह किसकी फोटो है ? ब्रुश से दांत साफ करो। संदूक में श्यामा के कपडे नहीं है । यह मृत का कफन है । बच्चे तख्ती पर लिखते हैं । आज किसका श्राद्ध है ? अरहट पर पानी कौन भर रहा है ? कोल्हू में क्या है ? चक्की में क्या पीसोगे ? गांधीजी चरखा से क्या करते थे ?
तद्धित के प्रत्ययों का प्रयोग करो राम और लक्ष्मण में कौन चतुर था ? मोहन और सोहन में कौन धनवान् है ? विनोद सब में पटु है । साध्वियों में कौन सबसे छोटी साध्वी है ? साधुओं में कौन सबसे बडा साधु है ? रमा और सुशीला में कौन युवती है ? क्या यहां से एक बकरा गया था ? यह मधुर आवाज कहां से आई ? एक बार शीघ्र मेरे साथ आओ । बडों का सदा सम्मान करना चाहिए । आचार्य श्री कब आयेंगे ?
धातु के प्रयोग करो सीमा क्या खरीदेगी ? अच्छी बातें ग्रहण करो। लडकियां धान कब साफ करेगी ? सुशील वृक्ष नही काटेगा । रमा क्यों कांपती है ? पिता ने पुत्र को क्यों बांधा ? सेठ का धन किसने चुराया ? बालक क्या खायेगा ? उसका शरीर कैसे पुष्ट हुआ ?