________________
१७६
वाक्यरचना बोध
अब
कमिश्नरी (जनपद) पर किसका कब्जा है ? पक्षियों को भी कैद अच्छा नहीं लगता। न्यायाधीश ने किसको कैद का हुक्म सुनाया है ? कितने कैदी भाग मये ? गिरफ्तारी का आदेश सुनकर वह रो पडा।
सद्धित के प्रत्ययों का प्रयोग करो विनय हमारा धर्म है। प्राज्ञ व्यक्तियों का सम्मान करना चाहिए। वणिक् दुकान में बैठा है। रोग को दूर करने के लिए तुमने कौनसी दवा ली ? इस संसार का कोई अन्त नहीं है। देवों का निवास कहां है ? ये बर्तन मिट्टी के हैं। पिताजी ने मुझे क्यों रोका ? चीनी और धूल को अलग किसने किया ? उसने टूटे हुए हृदय को जोड दिया । वृक्ष को नहीं काटना 'चाहिए । शीला ने लड्डू नहीं खाये । मुनि प्रेम का विस्तार करते हैं ।
धातु का प्रयोग करो सुशील को किसने रोका ? आचार्य भिक्षु ने धर्म और अधर्म को अलग किया था। सज्जन व्यक्ति टूटे हुए दिलों को जोडता है । यह पत्थर किसने तोडा ? वृक्ष को मत काटो। गेहूं किसने पीसे ? मोहन क्या खायेगा ? भगवान महावीर का यश सर्वत्र फैला हुआ है।
अस्यास • १. हिन्दी में अनुवाद करो
तस्य सामयिकी मंत्रणां श्रुत्वा सोऽमोदत । केवलज्ञानी जनानां मानसिक भावं बोर्बु शक्नोति । तस्य नामधेयं कानि कान्यक्षराणि अलंकरोति ? रूपधेयेन किं ? चेन सन्ति गुणाः । मत्र्येषु अनेकाः जातय: सन्ति । नवीनं किमस्ति संसारे ? गुरूणां सान्निध्ये अतिलाभो भवति । बैनमिके किमन्तः
गुणाः सन्ति ? आनन्त्यं जन्म किं लया न कृतम् ? २. निम्नलिखित शब्दों का वाक्यों में प्रयोग करो और बताओ किस अर्थ में कौन सा प्रत्यय हुआ हैभैषज्यम्, देवता, नमस्कारः, सूर्यः, भागधेयम्, औपचारिक;, नव्यम्, त्रैलोक्यम्, चकारः, पुरस्कारः । ३. स्वार्थिक प्रत्यय किसे कहते हैं ? उससे शब्द के अर्थ में क्या अन्तर
आता है ? ४. निम्नलिखित शब्दों के अर्थ बताओ
दंडासनम्, प्रार्थनापत्रम्, न्यासः, प्रग्रहः, आसेधः, निरसनम् । ५. रुध, भुज और तन् धातु के तिबादि, धादि, तथा स्यदादि के रूप लिखो।