________________
तद्धित (५) शेषाधिकार
१४७ शब्दों से इकण् प्रत्यय होता है । वर्षासु भव:-वार्षिकः । मासिकः, पाक्षिकः, दैवसिकः, अर्द्धमासिकः, आह्निकः, रात्रिकः ।
प्रयोगवाक्य राष्ट्रियाः सर्वदा स्वराष्ट्रस्य सम्मानं वाञ्छन्ति । साधवः दिव्यं सौख्यं न कांक्षन्ति । प्राच्या रक्तिमा सर्वेभ्यः रोचते। केचित् ग्रामीणाः कृषि कुर्वन्ति । नादेयं नीरं मधुरं भवति । वारणसेयोऽयं पुरुषः विद्वान्नस्ति । पाश्चात्या संस्कृतिः शनैः शनैः भारतवर्षेऽपि समागता। यत्रत्योऽयं मर्त्यः तत्रत्यं इदं वस्त्रमस्ति । परकीयं वस्तु विना आज्ञया यः गृह्णाति सोऽस्ति स्तेनः । भावत्केन ज्ञानेन सर्वेऽपि प्रभाविताः जाताः। इदं यौष्माकीणं इदं आस्माकीनं च इति विभेदरेखा ज्ञानिनः हृदये न भवति । अहं सर्वदा जिनं ईडे । त्वं जिनं ईडिष्व । सुव्रतः कुत्र आसिष्ट । आचार्य भिक्षुः साधून किं आचख्यौ ? त्वं किं आख्यासि ?
संस्कृत में अनुवाद करो दिलीप की मासिक आमदनी कितनी है ? संपत से तुमने कितने रुपये उधार लिये ? किरायेदार कब मकान खाली करेगा? इस मकान का ठेका किसने लिया है ? ठेकेदार कब आयेगा ? जयपुर में थोक व्यापारी कितने हैं ? इस वस्तु का दलाल कौन है ? मोहन को तुमने कितने नकद रुपये दिये थे ? व्यापारी को चावल का नमूना कौन दिखायेगा ? यह नोटिस कहां से आया है ? बोरी में क्या है ? सोहन मोहन के रुपयों का ब्याज कब देगा ? गेहूं का क्या भाव है ? यह हुंडी नकली है ।
तद्धति के प्रत्ययों का प्रयोग करो ग्राम में रहने वाले व्यक्ति भद्र होते हैं। नदी में होने वाली धूल का भी उपयोग होता है। हमें गर्व है हमारे राष्ट्र में उत्पन्न व्यक्तियों का यश सारे विश्व में व्याप्त है। यह वस्तु यहां पैदा हुई है। आचार्य भिक्षु कहां के निवासी थे ? मेंढक वर्षा में उत्पन्न होता है। आपकी पुस्तक कहां है ? मेरी दवात कहां है ? आदिमंगल, मध्यमंगल और अंत मंगल कौन सा है ?
धातु का प्रयोग करो हमें सदा वीतराग देव की स्तुति करनी चाहिए। क्या तुम यहां बैठोगे ? यहां नवरत्न बैठा था। पिताजी ने तुमको क्या कहा ? सभा में रमेश क्या बोलेगा ?
अभ्यास १. हिंदी में अनुवाद करो
शस्तनः बालः कोऽस्ति ? श्वस्त्योऽयंशिशुः । चैत्रीयं गृहम् । भावत्कं