________________
११४
वाक्यरचना बोध
:: संस्कृत में अनुवाद करो (पाठ में आये शब्दों का प्रयोग करें) 1. गाय का सारा शरीर सफेद है। चार ह्रस्व वर्ण वाला शब्द कौनसा है ? शबली गाय वाला रमेश क्या कहना चाहता है ? गुडप्रियवाला देश कोनसा है ? जिसके शिर पर शिखा है उस व्यक्ति को बुलाओ । जिसके मुकुट पर चंद्रमा है वह व्यक्ति कौन है ? हाथ में तलवार लिए महेन्द्र को देखकर बच्चे डरते हैं। दूध पीकर जाने वाली बिल्ली को देखो। प्याज खाने वाले लोग किस प्रदेश में रहते हैं ? लंबे केश वाली स्त्री अपने केशों को ठीक करे। जिसका धर्म अच्छा है वह अपने धर्म की व्याख्या करे । उन्नत नाक वाले लोग जापान में कितने हैं ? नासिका रहित मुख सुन्दर नहीं लगता। यह प्रासाद अनेक कर्ताओं द्वारा बना है। प्रजा रहित राजा का क्या महत्त्व है ? अल्पबुद्धि वालों को श्रम करना चाहिए। जिसके पैर बाघ की तरह है वह व्यक्ति कहां है ? अच्छे पैर वाला बालक सुगमता से दौड़ सकता है।
संस्कृत में अनुवाद करो बाजार से काली मीरच लाओ। पोदिना गर्मी को शान्त करता है। दालचीनी कौनसे डिब्बे में है ? क्या तुम चाय पीते हो? रमेश प्याज नहीं खाता है। कढी पाचक होती है । मोहन को उडद की रोटी अच्छी लगती है। रमा चावल की पीठी से क्या बनाती है? तुम कितने फुलके खा सकते हो? अचार अनेक प्रकार का होता है । गजेन्द्र को सलूना साग अच्छा नहीं लगता। सुमन के लिए भात और पराँठे लाओ। पनीर गरिष्ठ नहीं होता है। गणेश चाट, समोसा और पकोडी नहीं खाता है। आज माँ ने पूडा और रायता बनाया है। शिष्य गुरु की सेवा करता है। तुमने धन कहां पाया ? बहिन भाई से क्या मांगती है ? रसोइया रात्रि में भोजन नहीं पकाता है।
अभ्यास १. नीचे लिखे शब्दों का बहुव्रीहि समास में विग्रह करोविश्वदेवः । पद्मपाणिः । गुरुमध्यः । शूलपाणिः । चक्रोद्यतः । ब्राह्मणीभार्यः । खरनसः । कल्याणधर्मा । २. नीचे लिखे शब्दों के अर्थ बताओ___यवनेष्ट:, कट्वरं, झझेरिका, किलाटः, भृगं, चविका, चोचं, पोलिका ।
३. बहुव्रीहि समास किसे कहते हैं ? उसकी विधि क्या है ? ' .. ४. वृतुङ् और धुतङ् धातु के रूप लिखो।