________________
समास (२) तत्पुरुष
१०६ से पांच चमचे, दो थाली, एक सिघडी, एक तवा, एक कडाही और एक चिमटा लाये हो ? रसोई में चूल्हा कहां रखोगे ? बुहारी से कमरा कौन साफ करेगा ? खरल में क्या पीसोगे ? किवाड के आगल किसने लगाई है ? इस किवाड के चटकनी है या नहीं? लोढी से क्या करोगे ? तुम्हारी चालनी मुझे दो। चक्की में क्या डाला है ? झारी में थोड़ा पानी है। क्या तुम्हारे पास दियासलाई है ? वृक्ष क्यों बढता हैं ? पुस्तक कहां है ? मदिरा से बुद्धि नष्ट होती है । बालक घर में क्रीडा करते हैं । पृथ्वी सब कुछ सहन करती है । रमेश को लड्डू अच्छे लगते हैं।
अभ्यास १. तत्पुरुष समास के विभक्तियों के आधार पर कितने भेद हैं ? एक-एक
उदाहरण दो। २. बहुव्रीहिरूपक तत्पुरुष समास किसे कहते हैं ? उदाहरण देते हुए लिखें। ३. तत्पुरुषसमास में विग्रह करो
अदेवः, परमाहः, संख्याताहः, सुराष्ट्रब्रह्मः, मृगचपला, हंसशुभ्रा, वृषभसिंहः, रक्तशाटी, महानसं, कौटतक्षः, गोष्ठश्वः । ४. निम्नलिखित शब्दों का वाक्यों में प्रयोग करो
ग्रामतक्षः हस्त्युरसं, अत्यह्नीकथा अतिश्वः, कुब्रह्मा । ५. नीचे लिखे शब्दों के संस्कृत रूप लिखो
बुहारी, चक्की, खरल, सिघडी, दियासलाई, चिमटा, चुल्हा, झारी, लोढी। ६. कति और उभ शब्द के रूप लिखो। ७. ईक्षङ् धातु के रूप लिखो।