________________
उपवेद
-
३५३
उत्तरदायी अहिंसा का सिद्धान्त है । जिस पर बौद्ध और जैन उपदेशकों ने बहुत अधिक जोर दिया। बौद्ध अपने रसायनशास्त्र के बहुमूल्य ग्रन्थों के साथ चीन और तिब्बत गये । इस प्रकार रसायनशास्त्र का ह्रास हुआ । यवन आक्रमण के घोर अत्याचार से पीड़ित हो हिन्दू अपनी सुरक्षा की खोज में इधर-उधर चले । फलतः बहुमूल्य ज्ञानकोश और अपनी प्रिय वस्तुएँ भो छोड़ गये । कालान्तर में लोगों का सम्बन्ध परम्परागत कलाओं और शास्त्रों से टूट गया । अन्त में इन उपयोगी शास्त्रों के बहुमूल्य ग्रन्थ खो गये। उन्हें विदेशी लूट ले गये और हमारे पास कुछ भी शेष न रहा।
सं० सा. इ०-२३