SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 60
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ माँ सरस्वती ५० श्री सरस्वती साधना विभाग श्री सरस्वती साधना की दैनिक विधि १) समुह ३-नवकार २) चत्तारी मंगलं पाठ ३) अर्हन्तो भगवंत-स्तुति ४) परमात्मा की ३-स्तुति ५) हे शारदे मां-स्तुति ६) अन्य सरस्वती स्तुति एवं शारदा वंदना... ७) श्रुतज्ञान/श्रुतदेवी की अष्ट प्रकारी पूजा (बीच-बीचमें स्तवन) ८) सम्यग्ज्ञान की स्तुति ९) इरियावहि से लोगस्स १०) ५ लोगस्स का काउसग्ग ११)ज्ञानके ५ खमासमणे १२) सरस्वती-जाप पूर्वकी मांत्रिक-विधि १३)'एँ नमः' की १/५ माला १४) अंतिम प्रार्थना-संवेदना-ध्यान १५)भक्तामर की ५/६/१५ वी गाथा-(३ बार) १६)श्रुतज्ञान एवं सरस्वती आरति १७)विसर्जन विधि-सर्व मंगल १८)वासक्षेप पूजा करके समाप्ति... विशेष : अगर यह साधना १-दिन से अधिक एवं समुह में हो तो इतना अवश्य ख्याल रखे । प्रतिदिन१) अष्टप्रकारी पूजा के पूर्व प्रवचन एवं विविध चढावे हो सकते है । २) अष्टप्रकारी पूजा के पश्चाद् ज्ञानवर्धक सूचनाए देनी चाहिए । ३) 'ऐं नम:' का जाप करते एकाग्रता बढाने हेतु दोनो आँखों पर पट्टी बांध सकते है। ४) बीच-बीचमें विविध स्तुति-सत्वन-भक्ति गीत-धून लगा सकते है। ५) विविध मुद्राओं में जाप करा सकते है । ६) विभिन्न यंत्र-मंत्र-औषधिओं का तथा मंत्रगर्मित सरस्वती स्तोत्र का सदबुद्धि वर्धक प्रभाव एवं विशिष्ट रहस्य समझा सकते है । ७) श्रुतज्ञान एवं श्रुतदेवी की पूजार्थे क्या-क्यां सामग्री लाना एवं अन्य जरुरी बातों की सूचनाएँ अवश्य देनी चाहिए। ८) प्रतिदिन मंत्रगर्मित विविध सरस्वती स्तोत्र सुना सकते है ।
SR No.032027
Book TitleSamyag Gyanopasna Evam Sarasvati Sadhna
Original Sutra AuthorN/A
AuthorHarshsagarsuri
PublisherDevendrabdhi Prakashan
Publication Year2007
Total Pages122
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size13 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy