________________
( त्रिस्तुति परामर्श. )
२१
( जवाब.) सवालकर्त्ता किसगछका है जाहिर करे, उसपर जवाब
दिया जायगा.
४ - नवीन आचार्य किसको कहते हो और प्राचीन आचार्य किसको कहतेहो ?
(जवावं.) ब - हुक्म तीर्थकर गणधरोंके चले वह माचीन-औरखिलाफ हुक्म चले वह नये आचार्य जानना.
५ ---- सवाल, गुहपति व्याख्यानके वख्त कान में डालना कि- नही, ? ( जवाब . ) व्याख्यानके वख्त-या तमाम दिन- मुहपर मुदपत्ति बांधना -या- कानमें डालना - किसी जैनशास्त्रमें नही लिखा, पेस्तर बहुत कुछ बयान इसके बारेमें दे चुके है, पढनेवालोंने पढाहोगा,
शास्त्र औघनियुक्तिका खुला पाठहै- जल्पद्मिर्मुखे दीयते, अगर बांधना मंजूर होता तो वध्यते एसा पाट होता, मगर
कैसे हो ?
तीर्थकर गणधरोंका हुक्मही नही तो पाठ कहांसें आवे ?
(१८) (जवाब दुखगर्भितवैराग्यका, )
प्रश्नोत्तरपत्रिका पृष्ठ ( ५ ) पर दलील है कि - " घरमें खाने के दुखसें अर्थात् आजिविका पुरी - नं - होनेसे दीक्षालेकर थोडेसे पढकर गुर्वा - दिकों के प्रत्यनीक " "यहां पर्देका क्या ! कामहै ? " - इत्यादिवच - नबोलनेवाला, "सर्वज्ञभाषितवचनोका उध्थापन करनेवाला, चतुर्विधसंघका प्रत्यनीक - अन्यायरत्न - अशांतिका करनेवाला" - वगेरा वगेरा, ( जवाब . ) सर्वज्ञभाषितवचनकों उथ्थापनकरनेवाला - और -