________________ निर्जरा मूल गुजराती शब्दों के समानार्थी शब्द पुद्गल : जो पूरण और गलन होता है उपाधि : बाहर से आनेवाला दुःख पूरण-गलन : चार्ज होना, भरना-डिस्चार्ज होना, खाली होना : आत्म प्रदेश में से कर्मों का अलग होना निकाल : निपटारा आड़ाई :: अहंकार का टेढ़ापन चीकणी : गाढ़ संवर : कर्म का चार्ज होना बंद हो जाना संवरपूर्वक निर्जरा : नया कर्म बीज नहीं डलें, बिना कर्मफल पूरा हो जाना डखोडखल : दखलंदाजी पोतापणां : मैं हूँ और मेरा है ऐसा आरोपण, मेरापन शाता : सुख-परिणाम अशाता :: दुःख-परिणाम तरछोड़ : तिरस्कार सहित दुतकारना अभिनिवेष : अपने मत को सही मानकर पकड़े रखना वांधा और वचका : आपत्ति उठाते हैं और बुरा लग जाता है सिलक : जमापूँजी भोगवटे : सुख या दुःख का असर, भुगतना चितारा : चित्रित किया हुआ अणहक्क : बिना हक़ का, अवैध