________________ 322 आप्तवाणी-७ मैं एकदम से सोच में पड़ गया, कि यह क्या? दादा क्या कहना चाहते हैं? फिर मुझे लगा कि यह तो बहुत ग़ज़ब का वाक्य है। दादाश्री : हाँ, अक्रम विज्ञान यानी क्या कि नेगेटिव पॉलिसी ही नहीं कि 'आप क्यों चोरियाँ करते हो और आप क्यों झूठ बोलते हो? क्यों खराब व्यवहार करते हो?' ऐसी-वैसी नेगेटिव पॉलिसी ही नहीं है।