________________ पूरण मूल गुजराती शब्दों के समानार्थी शब्द ऊपरी : बॉस, वरिष्ठ मालिक शाता-अशाता : सुख परिणाम-दुःख परिणाम गेड़ : अच्छी तरह समझ में आना पुद्गल : जो पूरण और गलन होता है उपाधि :: बाहर से आनेवाला दु:ख पोतापणा : मैं हूँ और मेरा है, ऐसा आरोपण, मेरापन कढ़ापा-अजंपा : कुढ़न, क्लेश-बेचैनी, अशांति आँटी : गाँठ पड़ जाए उस तरह से उलझा हुआ शाता-अशाता : सुख-परिणाम, दुःख-परिणाम अटकण : जो बंधनरूप हो जाए, आगे नहीं बढ़ने दे कंटाला : उकता जाना, चिढ़ जाना, बोरियत, चिढ़ना, ऊब जाना : चार्ज होना, भरना गलन : डिस्चार्ज होना, खाली होना अंतराय : विघ्न, बाधा अणहक्क : बिना हक़वाले कल्प : कालचक्र भोगवटा : सुख-दुःख का असर आड़ाई : अहंकार का टेढ़ापन तरछोड़ : तिरस्कार सहित दुत्कारना सिलक : जमापूँजी ताँता : तंत ऊणोदरी : जितनी भूख हो उससे आधा भोजन खाना केश-लुंचन : नोचकर केश निकालना निर्जरा : आत्मप्रदेश में से कर्मों का अलग होना : उदयकर्म में तन्मयाकार होना अर्थात् आश्रव होना : कालचक्र का बारहवाँ हिस्सा आश्रव आरा