________________
लिये कहाँ से आगया ? अब, मैं इसी से किराना खरीद लू। सेठने धन्नासे पूछा कि-"क्यों भाई ! किराना बेचना है ?" धन्ना ने उत्तर दिया-"हा, बेंचना है"। सेठ ने फिर पूछा कि-"क्या लोगे?"धन्ना बोला-" नफे की सवालाख सोने की मुहरें लूंगा"। सेठ ने कहा-"अच्छा ऐसा ही सही, तुम नफा लेलो और मुझे किराना दे दो"।
धन्ना ने सेठ से नफे की सवा लाख स्वर्णमुद्रा ले लीं और घर की ओर रवाना हुआ। - धन्ना के तीनों बड़े-भाई व्यापार करके धन प्राप्त करने के लिये बाजार में गये। उन्होंने खूब दौड़-धूप की, परन्तु काफी लाभ न हुआ । संध्या होगई । पिता के हुक्म के मुताबिक संध्या के समय घर को लौटना आवश्यक था, इसलिये तीनों-भाई घर की तरफ चले।
चारों-भाई घर आये । तान बड़े-भाइयों की आय बहुत कम हुई थी, इसलिये इन तीनों में से एक भाई मुंग लाया, दूसरा भाई चवले लाया और तीसरा भाई उद लाया । लेकिन धन्ना कुटुम्ब को भोजन कराने के लिये मेवा-मिठाई लाया और साथ ही-भौजाइयों को देने के लिये अच्छे-अच्छे वस्त्र और आभूषण भी लाया । ....... - सारा कुटुम्ब धन्ना पर प्रसन्न हुआ, लेकिन उन