SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 393
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २० 66 और खन्धक मुनि के पास पहुँचकर उनसे कहा, कि - " राजा का यह हुक्म है, कि तुम्हारे शरीर पर से जीते जी चमड़ी उतार ली जावे " । खन्धक मुनिवर ने उत्तर दिया, किवाह ! समता की कसौटी का यह कैसा सुन्दर-मौका मिला है । भाई ! तुम प्रसन्नतापूर्वक अपने राजा की आज्ञा का पालन करो । किन्तु मुझे यह बतला दो कि मैं किस तरह खड़ा रहूँ, जिसमें तुम्हें अपना कार्य करने में असुविधा न हो ? " अमृत के प्रवाह की तरह मुनिराज की मीठी वाणी सुनते ही सेवकों के हाथ ढीले पड़ गये । किन्तु उन्हें तत्क्षण राजा के हुक्म की याद हो आई, अतः वे अपना कार्य करने को तयार हुए । राजसेवकों ने अपनी फरसी तयार की । खन्धक मुनिराज शान्त-भाव से मन में बोले: चत्तारि सरणं पवज्जामि | अरिहन्ते सरणं पवज्जामि । सिद्धे सरणं पवज्जामि । साहू सरणं पवज्जामि । केवल पनतं धम्मं सरणं पवज्जामि । अर्थात् — मैं, चार की शरण ग्रहण करता हूँ । अरिहन्त
SR No.023378
Book TitleHindi Granthavali
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDhirajlal Tokarshi Shah, Bhajamishankar Dikshit
PublisherJyoti Karayalay
Publication Year1932
Total Pages398
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy