SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 384
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ११ ४ - मुनि श्री मेतार्य ठीक दोपहर का समय, गर्मी के दिन होने से आग के समान गर्मी बरस रही थी। इसी समय, राजगृही नगरी में एक - मास का उपवास किये हुए एक साधु, भिक्षा के लिये निकले । धीमी - चाल से, नीचे की तरफ दृष्टि किये हुए, वे एक सुनार के घर के सामने पहुँचे । वह सुनार, हार बनाने के लिये, सोने की गुरिया तयार कर रहा था । मुनिराज को अपने घर के सामने आते देख, वह बड़ा प्रसन्न हुआ और दोनों हाथ जोड़कर प्रार्थना करने लगा, कि – “ हे मुनिराज ! पवित्र करिये, और मेरे यहाँ से भिक्षा ग्रहण धर्मलाभ ' बोलकर, मुनिराज उसके घर में मेरा आँगन कीजिये " । पधार गये । 6 सुनार, सोने की गुरियाएँ जहाँ की तहाँ छोड़कर, रसोई में गया और भिक्षा देने की तयारी करने लगा । इसी समय, वहाँ एक क्रौंचपक्षी आया और उन सोने की गुरियाओं को निगल गया । उन्हें खाकर, वह पास ही के एक वृक्ष की डाली पर जा बैठा । मुनिराज, यह दृश्य देखते रहे । सुनार, रसोई में से मोदक - मिठाई आदि का थाल लेकर बाहर निकला और बड़ी उच्च भावना से मुनिराज को वह भिक्षा बहराई । भिक्षा लेकर मुनिराज चल दिये । इधर सुनार दूकान पर आया । वहाँ आकर देखता है, तो सोने की गुरियाओं का पता नहीं । उसे आश्चर्य हुआ, कि यहाँ से सोने की 1
SR No.023378
Book TitleHindi Granthavali
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDhirajlal Tokarshi Shah, Bhajamishankar Dikshit
PublisherJyoti Karayalay
Publication Year1932
Total Pages398
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy