________________
१३
जगड़शाह ___ गुजरात के कुबेर जगड़शाह, इसी प्रकार बड़ेबड़े कार्य कर चुकने पर, स्वर्ग लोक को चले गये। ____यह समाचार सुनकर, सारे देश में दुःख छागया। राजालोगों के नेत्रों में से भी आँसू गिर पड़े। जगड़शाह के भाई, इस समय बड़ा दुःख करने लगे, किन्तु गुरुजी के उपदेश को मुनकर, उनके हृदयों को शान्ति मिली। ____ इस काल में, जगड़शाह के समान और कोई दान-चीर नहीं हुआ। ___ यदि धन मिले, तो जगड़शाह के समान ही सात्विक भावनाएँ भी मिलें।
शिवमस्तु सर्वजगतः