SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 280
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ कुमारपाल I खूब थक गये। दोपहर के समय, वे एक झाड़ के नीचे आराम करने बैठे । वहाँ, उन्होंने एक बड़ाविचित्र खेल देखा । एक चूहा, एक के बाद एक करके इक्कीस - रुपये अपने बिल में से बाहर लाया और फिर वापस उसी तरह लेजाने लगा । ज्यों ही वह एक रुपया लेकर बिल में गया, त्यों ही शेष बीस रुपये कुमारपाल ने उठा लिये । चूहे ने बाहर आकर देखा, कि रुपये नहीं हैं, तो वह सिर पटकपटककर वहीं मर गया। यह दृश्य देखकर, कुमारपाल बड़े दुःखी हुए और विचारने लगे, कि— " अहो ! इस प्राणी को भी धन पर कितना मोह है ? " । यह धन लेकर, वे आगे चले । यह तीसरा दिन था, किन्तु अब तक उन्हें खाने को कुछ भी न मिला था । वे इस समय थककर चूर-चूर हो रहे 1 थे । ऐसे ही समय में, श्रीदेवी नामक एक महिला बैलगाड़ी में बैठकर, अपनी ससुराल से पीहर को जारही थी । कुमारपाल को दुःखी देखकर उसे दया आई, अतः उसने इन्हें खाने को दिया । इस भोजन से कुमारपाल को कुछ शान्ति मिली । उन्होंने उस बहिन से कहा, कि - " बहिनजी ! मैं कभी भी आप का उपकार न भूलूँगा "।
SR No.023378
Book TitleHindi Granthavali
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDhirajlal Tokarshi Shah, Bhajamishankar Dikshit
PublisherJyoti Karayalay
Publication Year1932
Total Pages398
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy