SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 226
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जम्बूस्वामी विरक्त होता गया । उपदेश पूरा होते-होते, जम्बूकुमार का हृदय वैराग्य से भर गया । वे हाथ जोड़कर बोले, कि - " प्रभो ! मुझे दीक्षा लेनी है, अतः जब तक मैं माता-पिता से आज्ञा लेकर आऊँ, तब तक आप यहीं विराजने की कृपा करें । सुधर्मास्वामी ने यह स्वीकार कर लिया । रथ में बैठकर जम्बूकुमार पीछे लौटे । नगर के दरवाजे पर पहुँचकर देखते हैं, कि सेना की भीड़ दरवाजे से निकल रही है । हाथी, घोड़े और पैदल की कोई सीमा ही न थी । ऐसी भीड़ को चीरकर भीतर कैसे जाया जासकता ? और जब तक सेना पार न होजाय, तब तक वहाँ रुक भी कैसे सकते थे ? अतः वे दूसरे दरवाजे की तरफ चले । जब वे दूसरे दरवाजे के नज़दीक पहुंचे, तब एक ज़बरदस्त लोहे का गोला धम - से उनके पास आ गिरा । यह गोला उन सिपाहियों का चलाया हुआ था, जो लड़ाई की शिक्षा ले रहे थे । यह देखकर जम्बूकुमार विचारने लगे, कि - " अहो ! यह लोहे का गोला यदि मेरे सिर पर गिरता, तो मेरी क्या दशा होती ? मैं निश्चय ही ऐसे अपवित्र - जीवन की दशा में मर जाता । अतः चलूँ और अभी गुरुजी के समीप जाकर प्रतिज्ञा ले आऊँ | " जम्बूकुमार सुधर्मास्वामी के पास आये और हाथ जोड़कर
SR No.023378
Book TitleHindi Granthavali
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDhirajlal Tokarshi Shah, Bhajamishankar Dikshit
PublisherJyoti Karayalay
Publication Year1932
Total Pages398
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy