SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 201
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ राज पधारे । उन्होंने देखा कि मेरी सारी-शर्ते यहां ठीक है, किन्तु केवल एक बात की कमी है। चन्दनवाला के नेत्रों में आंसू नहीं हैं । यह देखकर वे पीछे लौट चले। चन्दनबाला ने देखा कि अतिथि आकर बिना भिक्षा लिये ही वापस जा रहे हैं, अतः उसे बड़ा-दुःख हुआ। नेत्रों में आँसू भरकर वह कहने लगी-“कृपा. नाथ ! आप पीछे क्यों जा रहे हैं ! मुझ पर कृपा कीजिये और ये उर्दके उबले हुए दाने ग्रहण कीजिये । क्या मुझे इतना भी लाभ न मिलेगा ?"। योगिराजने देखा कि चन्दनवाला के नेत्रों में आँसू भर आये हैं, अतः उन्होंने अपने हाथ लम्बे कर दिये । चन्दनवालाने, वह उद की घूघरी उन्हें बहरा दी। ये योगिराज थे कौन ? ये थे—महायोगी प्रभु-महावीर । इसी समय चन्दनबाला की बेडिये टूट गई। सिर पर सुन्दर बाल हो आये । सारी-प्रकृति में एक मुन्दर-आनन्द-सा छ गया ! सेठ जब लहार के यहा से वापस लौटे, तो चन्दनवाला को पहले ही की तरह देखकर बड़े प्रसन्न हुए।
SR No.023378
Book TitleHindi Granthavali
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDhirajlal Tokarshi Shah, Bhajamishankar Dikshit
PublisherJyoti Karayalay
Publication Year1932
Total Pages398
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy