SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 19
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्री ऋषभदेव अब, लोग अपने ही हाथ से खेती करते और अनाज पैदा करते थे । किन्तु, हाथ से की जानेवाली खेती में कितने दिन सफलता मिल सकती थी ? अतः गाय, भैंस, घोड़ा इत्यादि जंगल में रहनेवाले जानवरों का पालना सिखलाया गया । अब तो लोग जानवरों से खेती कराने लगे, तथा गाय-भैंस आदि से दूध भी प्राप्त करने लगे । १८ पशुओं की सहायता से, खेती खूब होने लगी और अनाज भी खूब पैदा होने लगा । अब तो एक - दूसरे के माल से लेन-देन होने लगा और इस तरह व्यापार की नींव पड़ी। देखते ही देखते, व्यापार बहुत बढ़ गया । इस तरह, सब प्रकार के सुधारों का प्रारम्भ श्री ऋषभदेवजी ने किया, अतः वे मानवजाति के सर्वप्रथम - सुधारक माने जाने लगे । : ८ : अब श्री आदिनाथ, राज-पाट का उपभोग तथा आनन्द करने लगे । इसी दशा में उन्हें विचार आया कि मैंने मनुष्यों को कला तो सिखलाई, किन्तु धर्म की शिक्षा नहीं दी अतः अब उन्हें धर्म की शिक्षा 'देनी चाहिये | धर्म की शुरूआत दान से होती है, यह
SR No.023378
Book TitleHindi Granthavali
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDhirajlal Tokarshi Shah, Bhajamishankar Dikshit
PublisherJyoti Karayalay
Publication Year1932
Total Pages398
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy