________________
एक बार राजा-रानी जल्दी उठकर इष्टदेव का स्मरण कर रहे थे। इसो समय कुछ सिपाही दौड़ते हुए आये और प्रणाम करके हॉफते-हॉफते कहने लगे-"महाराज ! महाराज ! कौशाम्बीके राजा शतानिक की सेना चढ़ आई है। हमने नगर के सब दरवाजे बन्द कर दिये हैं। अब फरमाइये कि आपकी क्या आज्ञा है।"
राजा ने कहा-" लड़ाई के नगाड़े बजवाओ और लड़ने की तयारी करो"।
ज़ोर-ज़ोर से लड़ाई के नगाड़े बजाये गये। युद्ध के नगाड़ों की गड़गड़ाहट सुनकर, सब लोगों को थोड़ी ही देर में यह मालूम होगया, कि नगर के चारों तरफ शत्रुका घेरा पड़ गया है । अतः सब लोग लड़ने को तयार हो गये।
वे तयार किस तरह हुए ?
शरीर पर जिरह-बख्तर पहने और कमर में चमकती हुई तलवारे बांधी। कन्धों पर ढालें लटकाई और बाणों के तरकस बाँधे । एक हाथ में धनुष लिये और दूसरे में तेज़-भाले