SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 178
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ बड़ा कडा-पहरा लगा दिया और अपने सिपाहियों को आज्ञा दी, कि-"खबरदार ! कोई भी मनुष्य श्रेणिक के पास न जाने पावे"। चेलणा ने कोणिक के जन्म के समय जो बात सोची थी, वह बिलकुल सत्य हो गई। चेलणा अपने पति को प्राणों से भी अधिक भिय मानती थी । वह अपने पति का यह कष्ट न देख सकती थी, किन्तु राज्यकी सारी सत्ता कोणिक के हाथ में होने के कारण वह कर ही क्या सकती थी ? फिर भी उसने निश्चय किया, कि-"कोणिक के अन्यायपूर्ण शासन में कदापि न रहूंगी"। वह साहस करके श्रेणिक के कैदखाने की तरफ चली। चेलणा का प्रभाव इतना अधिक था, कि कोणिक की कड़ी-आज्ञा होने पर भी सिपाहीलोग उसे न रोक सके। वहाँ कठघरे में बन्द अपने पति को मिलने से, चेलणा को बड़ी प्रसन्नता हुई । किन्तु, साथ ही उनकी दुर्दशा देखकर उसे बड़ा शोक हुआ । उसे यह भी मालूम हुआ, कि राजा को अन्न-पानी देना बन्द कर दिया गया है और प्रतिदिन सबेरे चाबुक से उन पर मार पड़ती है । यह हाल जानकर रानी को अपार दुःख हुआ । उसने विचार किया, कि यदि मैं और कुछ न कर सकूँ, तो कम-से-कम पति का यह दुःख तो अवश्य कम करवा दूं।
SR No.023378
Book TitleHindi Granthavali
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDhirajlal Tokarshi Shah, Bhajamishankar Dikshit
PublisherJyoti Karayalay
Publication Year1932
Total Pages398
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy