SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 17
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्री ऋषभदेव शरीर ढाँकने के लिये कुछ कपड़े हों, तो अच्छा हो। शरीर भी जिससे ढंका रहे और सर्दी-गर्मी से भी हमारी रक्षा हो"। उनके इस विचार को जानकर श्री ऋषभदेवजी ने सोचा, कि अब मनुष्यों का काम बिना कपड़े के नहीं चल सकता । अतः उन्होंने कुछ मनुष्यों को बुलाकर कपड़े बुनना सिखलाया। इस प्रकार, धीरे-धीरे श्री ऋषभदेवजी ने मनुष्यों को कला तथा सभ्यता की समुचित शिक्षा दी। किन्तु, अब मनुष्यों के चित्त मैले होने लगे। जहाँ देखो, वहीं झगड़ा-लड़ाई तथा जहाँ देखो वहीं परस्पर विग्रह । अन्त में, जब लड़ते-लड़ते मनुष्य दिक होगये, तब विवश होकर श्री ऋषभदेवजी के पास आये और उनसे कहने लगे-" प्रभो ! कोई ऐसी व्यवस्था कीजिये, जिससे लड़ाई-झगड़ा बन्द हो, तो अच्छा है। कोई एक-दूसरे की बात भी नहीं सुनता और सदा कलह होता ही रहता है।" श्री ऋषभदेवजी ने कहा-" यदि, तुम लोग किसी को अपना राजा बना लो, तो यह दुःख दूर हो जाय।" मनुष्यों ने कहा-" आप ही हमारे राजा हैं"।
SR No.023378
Book TitleHindi Granthavali
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDhirajlal Tokarshi Shah, Bhajamishankar Dikshit
PublisherJyoti Karayalay
Publication Year1932
Total Pages398
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy