SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 153
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ कहा-" अभयकुमार ! जेल से छूटने के अतिरिक्त, तुम और जो चाहो, वह वरदान मागो"। अभय ने कहा --" आपका यह वचन, अभी आपके पास अमानत रखता हूँ, जब मांगने का मौका आवेगा, तब माँगूंगा"। अभयकुमार ने, और भी ऐसे ही तीन बुद्धिमानीपूर्ण काम किये । प्रति बार,राजा चण्डप्रद्योत ने उन्हें एक-एक वरदान देने का वचन दिया। जब, सब मिलाकर चार वचन होगये, तब एक दिन अभयकुमार ने कहा-" महाराज ! अब मैं अपने वरदान भागना चाहता हूँ"। चण्डप्रद्योत ने कहा-" खुशी से माँगो, किन्तु जेल से छूटने के अतिरिक्त ही वरदान मांगना"। अभयकुमार--" बहुत अच्छा, मैं ऐसे ही वरदान मानूँगा"। यों कहकर उन्होंने फिर कहा-" महाराज, आप और ओपकी रानी शिवादेवी, अनलगिरि हाथी पर बैठे। आप दोनों के बीच में, मैं बैटूं । फिर, आपका रत्न गिना जानेवाला अग्मिभीरु रथ मँगाओ और उसकी चिता बनवाओ । उस चिता में हम सब साथ-साथ जलकर मर जावें । बस, मैं इतना ही माँगता हूँ।"
SR No.023378
Book TitleHindi Granthavali
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDhirajlal Tokarshi Shah, Bhajamishankar Dikshit
PublisherJyoti Karayalay
Publication Year1932
Total Pages398
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy