SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 123
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ आगे बढ़ने पर रास्ता इससे भी भयङ्कर आया । बड़ी-बड़ी चट्टानें और जोर से बहनेवाले झरने आये । दुर्धर ने इन्हें बड़ी मुश्किल से पार किया। और आगे बढ़ने पर उसने देखा कि वहाँ झाड़ी हद से ज्यादा है । यद्यपि सूर्यनारायण संसार में अपना प्रकाश फैलाये हुए थे, तथापि उस झाड़ी में अँधेरा ही अँधेरा था । चलतेचलते उसे जंगल में ही रात होगई । रात्रि होजाने के कारण दुर्बर एक झाड़ पर चढ़ गया और वहीं रात बिताने का विचार किया। थोड़ी ही देर में, उसे जंगली जानवरों का शब्द सुनाई दिया । कभी सिंह की गर्जना, तो कभी बाघ की डकार । कभी सियार का चिल्लाना और कभी चीते की आवाज़ | इसी तरह सारी रात जंगली जानवर आये और गये । दुर्धर ने उन्हें देखते ही देखते सारी रात व्यतीत की । - सबेरा हुआ । जंगली जानवर अपने-अपने स्थानों में जा छिपे । पक्षीगण वृक्षों पर गीत गाने लगे । अब दुर्धर नीचे उतरा और फिर आगे चलने लगा । थोड़ी ही देर में, भीलों के झोंपडे दिखाई दिये । उन्हें देखकर दुर्धर को बड़ी प्रसन्नता हुई । वह यहीं आने के लिये तो निकला ही था । वह ज्यों ही कुछ और आगे बढ़ा त्यों ही उसे कुछ भील मिले। वे भील
SR No.023378
Book TitleHindi Granthavali
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDhirajlal Tokarshi Shah, Bhajamishankar Dikshit
PublisherJyoti Karayalay
Publication Year1932
Total Pages398
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy