________________
राजा ने हिंढोरा पिटवाया, कि जो कोई इस हाथी को वश में करेगा, उसके साथ मैं अपनी राजकुमारी का विवाह कर दूंगा। धन्ना, बहुत साहसी था। ढिंढोरे को सुन कर उसने हाथी को वश कर लिया। राजा ने अपनी कुमारी का विवाह धन्ना के साथ कर दिया । सारे नगर में धन्ना का बहुत मान बढ़ गया।
उसी राजगृह नगर में एक करोड़पति सेठ रहता था । उस सेठ का नाम गौभद्र था । गौभद्र के यहाँ एक काना-आदमी आया । बह काना-आदमी गौभद्र सेठ से कहने लगा कि-"सेठ ! आप अपने एक लाख रुपये लीजि. ये और मेरी जो आख आपके यहाँ गिरवी रखी है, वह लाइये । सेठ ने उस काने को उत्तर दिया , कि-"तुम्हारी बात बिलकुल झूठ है । ऐसा होना कदापि सम्भव नहीं। सेठ ने यह उत्तर दिया, लेकिन वह काना आदमी क्यों मानने लगा ? उसे तो सेठ के गले पड़ना था । आखिर को सेठ से काने ने लडाई की और वह राजा के पास न्याय मांगने के लिये गया । राजा समझ तो गया, कि यह काना-आदमी ठग है, लेकिन वह इस विचार में पड़ गया, कि इस काने आदमी को झूठा कैसे ठहराया
जावे ?
___ यह बात धन्ना को मालम हुई। धन्ना, राजा के दरबार में गया और राजा से कहा, कि-"यदि आज्ञा हो,