________________
घना पशुओं के बाजार में गया। पशुओं के बाजार में गायें भैंसे, घोड़े, उँट, बकरे, भेड़े आदि बहुत से पशु थे । धन्ना ने वहाँ एक अच्छा-सा भेड़ा खरीदा । भेड़ा बहुत अच्छा था।
भेड़ा लेकर धन्ना बाजार से चला । मार्ग में धन्ना को राजकुमार मिले । उन के साथ भी भेड़ा था
और सब के साथ बाजी लगाकर उनके भेड़े से अपना भेडा लड़ाते थे।
भेड़ा लिये हुए धन्ना को देखकर राजकुमार ने धन्ना से कहा-“सेठजी ! भेड़ा लड़ाना हैं ?" धन्ना ने कहा, कि- "प्रसन्नता से लड़ाइये। राजकुमार बोले, कि"भेड़ा लड़ाने में एक शर्त है । जिसका भेडा हारेगा, वह सवा-लाख सोनेकी मुहरें देगा"। धन्ना ने उत्तर दिया, कि "मुझे यह शर्त स्वीकार है " धन्ना ने अपना भेड़ा राजकुमार के भेड़े से लड़ाया। राजकुमार का भेड़ा धन्ना के भेड़े से हार गया, इसलिये राजकुमार ने धन्ना को सवालाख सोने की मुहरें दीं।
राजकुमार ने विचारा, कि यह भेड़ा बहुत अच्छा है। इसे भेड़े को ले लेवें, तो बहुत जीत होगी । इसलिये इसे खरीद लें। इस प्रकार विचारकर राजकुमार ने धन्ना से कहा,-"सेठ ! भेड़ा बेंचना है ?" धन्ना ने उत्तर