________________
५२०
जैन संस्कृत महाकाव्यों में भारतीय समाज
कभी-कभी शिलालेखों में आई 'जम्बूनदी' से अभिन्न माना जाता है । इस नदी का क्षेत्र दीनाजपुर जिले का दामोदरपुर नामक स्थान है ।।
१२. द्रुमती – मत्स्यपुराणोक्त 'द्रोणी' अथवा वायुपुराणोक्त 'द्रुमा' नदियों से इसका सम्बन्ध जोड़ा जा सकता है । वाजपेयी महोदय के अनुसार 'द्रुमा' नदी की स्थिति स्पष्ट ही है । 3
१३. ऋजुकूला ४ – वर्धमान महावीर के केवल ज्ञान प्राप्त करने से कुछ समय पूर्व जृम्भक नामक ग्राम के समीप बहने वाली इस 'ऋजुकूला' नामक नदी को पार किया था ।
१४. सीता – जैन भूगोल के अनुसार विदेह क्षेत्र की एक नदी है । धुनिक इतिहासकार महाभारत के शक द्वीप को मध्य एशिया तथा तुर्किस्तान से अभिन्न मानते हैं । इसी क्षेत्र की 'Syr-daria' अथवा 'Jaxartes' नदी को सीता नदी से अभिन्न माना गया है। वाल्मीकि रामायण के अनुसार सुचक्षु, सीता प्रौर सिन्धु को गङ्गा की ही तीन पश्चिम-गामिनी शाखाएं मानी गई हैं । महाभारत, पुराण आदि भी सीता नदी को गङ्गा की ही एक धारा मानते हैं । ' १५. नर्मदा ११. -'अमरकण्टक' पर्वत माला से निकलती हुई यह नदी अरब सागर में जा मिलती है । सागर तथा नर्मदा का संगम स्थल 'नर्मदा - उदधि-संगम' के नाम मे प्रसिद्ध है । १२
५.
६.
—
१६. रेवा १३.
- रेवा नदी के स्रोत अमरकण्टक पर्वत मालाएं ही हैं ।
-
?. Gupta, Geog. in Ind. Ins., p. 262
२.
द्वया० १५.६०
३.
Bajpai, Geog, Ency, Pt. I, p. 117
४. वर्ध०, १७.१२८
वही, १७.१२८, २६
वर्ध ०, १२.१; धर्म ०, ४.४
जैनेन्द्र सिद्धान्त कोश, भाग ३, पृ० ४७२
७.
८. Dey, Geog. Dic., pp. 172-73
६. रामायण, बालकाण्ड, ४३.१३
१०. विजयेन्द्रकुमार माथुर, ऐतिहासिक स्थानावली, पृ० १६८
११. नेमि०, १३.३१; वसन्त०, ५.४२; द्वया०, ७.५८
१२.
Gupta, Geog. in Ind. Ins. p. 264; Dey, Geog. Dic., p. 138 १३. वसन्त०, ५. १०७