________________
भारतीय संस्कृति पर बौद्ध एवं जैन परम्परा का प्रभाव
I
कला द्वारा धर्म की अभिव्यक्ति पर इन्होंने भारतीय संस्कृति को सम्पन्न किया । इसके परिणामस्वरूप वास्तुकला, स्थापत्यकला, तथा चित्रकला की एक नवीन शैली का सूत्रपात हुआ जिसने विश्व में कला के सर्वोत्कृष्ट नमूने उत्पन्न किए हैं। इससे भी अधिक, भारतीय संस्कृति और धर्म के दीप को भारत की सीमा के परे बौद्ध धर्म सफलता पूर्वक ले गया ।
सन्दर्भ
ए० पी० करमाकर, रिलिजन आफ इंडिया
1.
2. महेशचन्द्र चौवे, धर्म और दर्शन
3. चन्द्र धर शर्मा, भारतीय दर्शन
4. डॉ० राधाकृष्ण, भारतीय दर्शन
5. हेलेना रेरिख, बौद्ध दर्शन के मूलआधार
16