SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 608
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ५८८ वसुदेवहिण्डी : भारतीय जीवन और संस्कृति की बृहत्कथा पारास (२०९.८) : प्रातराश (सं.), सुबह का जलपान; पाथेय; बटकलेवा। 'पारास' में मध्यवर्त्ती 'त' का लोप हो गया है। पिंडोलग (११४.३०) : पिण्डावलगक (सं.); भिक्षा से निर्वाह करनेवाला; भिक्षु । पिण्ड = भिक्षा । पीलणवाररहिय (३४०.१५ ) : पीडनवाररहित (सं.); कथाकार द्वारा यह शब्द ऋषभस्वामी के नेत्र-कमल के विशेषण के रूप में प्रयुक्त हुआ है । मूलपाठ है : 'अच्छिकमलमालापीलणवाररहिय..।' इससे निर्निमेष दृष्टि का भाव- बिम्ब उभरता है। क्योंकि, 'पीलण' और 'वार' दोनों क्रमशः पीडन और निवारणवाची शब्द हैं। 'पीलणवार-रहिय = आँख में पीडा और रुकावट उत्पन्न करनेवाले, अर्थात् निमेषपात से रहित । पीहइ : पीहग (१५२.१४) : पीठक (सं.); नवजात शिशु को पिलाई जानेवाली घूँटी; घुट्टी । पुढविकज्ज (२५८.२४) : पृथिवीकाय- कार्य (सं.), पृथिवी तत्त्वमूलक पदार्थ । पेरंत : पज्जंत (६७.१८) : पर्यन्त (सं.); बाह्य परिधि; तक । पोएमि (८१.२०) : पातयामि (सं.); मार गिराता हूँ। 'प्रोत' (प्रा. पोत) — पिरोने के अर्थ में भी 'पोएमि' सम्भव है । किन्तु, प्रसंगानुसार 'पातयामि' ही संगत है । मूलपाठ : 'अहं एवं कागबलं पोएमि ।' पोट्ट (६०.८ ) : [ देशी ] पेट या कुक्षि । मूलपाठ : 'वसुदत्ताए पोट्टे वेदणा जाया = (गर्भवती ) वसुदत्ता के पेट या कोख में पेड़ा होने लगी । पोत्सवेंटलिय (५५. ९-१० ) [ देशी ] कपड़े का गोल किया हुआ रूप; कपड़े की गठरी या पोटी । = कपड़ा; वेंटलिय = पोटली । . पोत्याहका दिया (१९१.२१ ) : प्रोत्साहका द्विजाः (सं.); प्रोत्साहित या प्रेरित करनेवाले ब्राह्मण । के प्रथमा पोरागमसो (३५२.४) : पौरागमा: (सं.), रसोइये । अकारान्त 'पौरागम' शब्द बहुवचन में प्रयुक्त व्यंजनान्त (सकारान्त) 'पोरागमसो' रूप से कथाकार का प्रयोग - वैशिष्ट्य के प्रति आग्रह व्यक्त होता है । [फ ] फरुससाला (३०९.१) : परुषशाला (सं.), कुम्भकार का गृह; कुम्भकार-गृह । कुम्भकारवाची 'फरुस' देशी शब्द है । 1 फरिसेऊण (१०७.११) : डाँटकर या निष्ठर वचन बोलकर । फरुस (सं. परुष) = कुवचन, निष्ठुर वाक्य । 'फरुस' से निष्पन्न असमापिका क्रिया । फालिय (३७.११): फालिक [ देशी ] देश-विशेष में बननेवाला वस्त्र-विशेष | फासुअ (२५.२) : प्रा(शु) सुक (सं.), अचेतन; अचित्त; जीवरहित पदार्थ |
SR No.022622
Book TitleVasudevhindi Bharatiya Jivan Aur Sanskruti Ki Bruhat Katha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShreeranjan Suridevi
PublisherPrakrit Jainshastra aur Ahimsa Shodh Samsthan
Publication Year1993
Total Pages654
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy