________________
कतिपय विशिष्ट विवेचनीय शब्द
५८७ पराभग्गो (९८.२९-३०) : पराभग्न: (सं.); भाग गया; पराजित हो गया। .. परिधम्मिक (२७१.७) : प्रतिधार्मिक (सं.); विपरीत धर्मवाला; प्रतिपक्षी। परियत्ति (६९.१०) : पालि में इस शब्द का अर्थ है; धर्मग्रन्थों के अध्ययन की उपलब्धि ।
संघदासगणी ने संकेत की उपलब्धि के अर्थ में इसका प्रयोग किया है। मूलपाठ है : ‘पडागपरियत्तिपरायणो' = पताका के संकेत की उपलब्धि के
लिए तत्पर । सं. 'पर्याप्ति' के समानान्तर इस शब्द की विवेचना सम्भव है। परिसाविया (२९५.१३) : परिस्राविता (सं.); यों, ‘परिस्राविता' का सामान्य अर्थ होगा :
निचोड़ी गई; चुलाई गई; टपकाई गई; पर कथाकार ने 'तुला परिसाविया' का प्रयोग सोद्देश्य किया है। न्याय के लिए तुला प्रस्तुत की गई है। 'प्राकृतशब्दमहार्णव' के अनुसार, 'परिसाविया' का एक भिन्न अर्थ भी निकलता है : 'गुह्य बात प्रकट कर दी गई। प्राचीन न्यायपद्धति में तुला-परीक्षा
से छिपे हुए सत्य को प्रकट किया जाता था। पवित्तीतेण (२१६.७) : प्रवृत्त्यागमनेन (सं.); समाचार आने पर; समाचार मिलने से। पविद्ध : पब्विद्ध (२७७.६) [देशी] प्रेरित। 'पविद्धं पेरियए'।– 'देशीनाममाला'
(६.११)। पवियव्व (३५८.२५) : प्लवितव्य (सं.); [प्लव् + तव्यत् ] तैरने योग्य या तैरने का
उपकरण । मूल प्रयोग 'पवियव्वजोग्गाणि' में 'पवियव्व' की स्वयं अर्थयोग्यता
के बावजूद 'जोग्गाणि' जोड़कर कथाकार ने प्रयोग-वैचित्र्य प्रदर्शित किया है। पवियार (९७.२६) : प्रविचार (सं.); काम-मैथुन या रतिकार्य। पहगर : पहयर (२४८.५) : [देशी ] निकर; समूह; यूथ । 'पग्गेज्जपहयरा णियरे।'
'देशीनाममाला' (६.१५)। पाउवगमन (१७०.३०) : पादपोपगमन या प्रायोपगमन (सं.); अनशन-विशेष द्वारा मरण
को अंगीकृत करना; अनशन द्वारा मरने की तैयारी करना; आमरण अनशन ।
इसे 'प्रायोपवेशन' भी कहते हैं। वानप्रस्थ और संन्यासाश्रम का तपोविशेष । पाडय (७४.२९) : पाटक (सं.), बाड़ा; मुहल्ला। पाढ (३०६.७) : पाट-पाटक (सं.); मुहल्ला; टोला; टोल। पायकेसरिया (१९.२१) : पात्रकेसरिका (सं.), जैन साधुओं का एक उपकरण; पात्र-प्रमार्जन
का वस्त्र। पारद्ध (१८२.३) : [ देशी ] पीडित । 'देशीनाममाला' में पूर्वकृत कर्म का परिणाम,
आखेटक (शिकारी) और पीडित के अर्थ में इस शब्द का उल्लेख किया गया है : 'पुवकयकम्मपरिणइआहेडयपीडिएसु पारद्धं' (६.७७)। मूलपाठ है : 'ततो जेहिं गाओ पारद्धाओ।' तब उन्होंने (दण्डधारी गोपों ने) गायों को पीडित किया (पीट करके भगा दिया)।