________________
ग्रीष्म, ५. वर्षा, ६. शरद । ३९७ ) एक ऋतु में कितने मास होते हैं ? उत्तर : एक ऋतु में दो मास होते हैं । ३९८) एक अयन कितनी ऋतु का होता हैं ? उत्तर : तीन ऋतु अर्थात् छह माह का एक अयन (दक्षिणायन या उत्तरायण)
होता है। ३९९) एक युग कितने वर्ष का होता है ? उत्तर : एक युग पांच वर्ष का होता है । ४००) एक वर्ष कितने अयन का होता है ? उत्तर : एक वर्ष २ अयन का होता है। ४०१) कितने वर्ष का एक पूर्वांग होता है ? उत्तर : ८४ लाख वर्ष का एक पूर्वांग होता है । ४०२) एक पूर्व में कितने पूर्वांग अथवा कितने वर्ष होते हैं ? उत्तर : एक पूर्व ८४ लाख पूर्वांग अथवा सत्तर लाख छप्पन हजार कोड
(७६५६००००००००००) वर्ष होते हैं। ४०३) पल्योपम कितने वर्षों का होता है ? उत्तर : असंख्यात वर्षों का एक पल्योपम होता है। ४०४) पल्योपम की व्याख्या कीजिए। उत्तर : उत्सेधांगुल के माप से एक योजन (चार कोस) लंबा, चौडा, गहरा,
एक कुआं, जिसको सात दिन की उम्र वाले युगलिक बालक के एक• एक केश के असंख्य टुकडों से इस तरह ठसा-ठस भर दिया जाय कि उसके उपर से चक्रवर्ती की विशाल सेना पसार हो जाये तब भी उसके ठोसपन में किंचित् मात्र भी फर्क न आये । उस कूप में से प्रति समय में एक-एक केश का टुकडा निकाले । इस प्रकार करते हुए जब केशराशि से पूरा कुआं खाली हो जाय, उतने समय की अवधि
अथवा परिमाण को बादर उद्धार पल्योपम कहते है । ४०५) कितने पल्योपम का एक सागरोपम होता है ?
२२४
श्री नवतत्त्व प्रकरण