SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 261
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ इसके भी दो प्रकार हैं (अ) मौनावलंबिनी वचनगुप्ति-शिरकम्पन, हस्तचालन तथा संकेत आदि का त्याग करना मौनावलंबिनी वचनगुप्ति है। (प्रा) वागनियमिनी वचनगुप्ति-वाचना आदि के विशेष प्रसंग पर यतनापूर्वक बोलना वानियमिनी वचनगुप्ति कहलाती है। ३. कायगुप्ति--काया द्वारा अशुभ प्रवृत्ति का त्याग और शुभ में प्रवृत्ति कायगुप्ति है। इसके दो भेद हैं (अ) चेष्टा निवृत्ति रूप कायगुप्ति-उपसर्ग आदि के प्रसंग में भी काया को चलित न करना, चेष्टा निवृत्ति रूप कायगुप्ति कहलाती है। (मा) सूत्र चेष्टा नियमिनी कायगुप्ति-शास्त्र में विहित मार्गानुसार गमनागमन आदि की प्रवृत्ति करना। (3) बावीस परीषह १. क्षुधा परीषह-बयालीस दोष से रहित भिक्षा न मिलने पर भूख को सहन करने को क्षुधा परीषह कहते हैं । २. तृषा परीषह-जोरदार प्यास लगने पर भी दोषयुक्त पानी नहीं पीना और तृषा को सहन करना उसे तृषा परीषह कहते हैं। ३. शीत परीषह-अत्यधिक सर्दी पड़ने पर भी उसे इच्छापूर्वक सहन करना, किन्तु अग्नि आदि की इच्छा न करना। शान्त सुधारस विवेचन-२३६
SR No.022305
Book TitleShant Sudharas Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRatnasenvijay
PublisherSwadhyay Sangh
Publication Year1989
Total Pages330
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy