________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
Anh
मिराबाई
धारण; परंतु पुरुषों के नामों पर ध्यान देने से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि मीराँ नाम असाधारण नहीं था। नैणसी की ख्यात में 'मेरा' नाम लगभग आधे दर्जन व्यक्तियों का मिलता है। मंडोर के राणा मोकल को राणा खेता के पासबानिये खातण के पुत्र चाचा व मेरा ने मारा । नरसिंह के पुत्र सूरा के वंश में सूरा के तृतीय पुत्र कल्ला के पुत्र का नाम भी मेरा था । इसी प्रकार बावसूई के चौहानों में सीहा रूदा के पुत्र का नाम भी मेरा या । ऊपरकोट के सोढ़ों के घंश में धारावर्ष के पुत्र दुर्जनसाल की वंशावली में भी 'मेरा' नाम मिलता है। इस प्रकार राजपूतों में 'मेरा' नाम असाधारण न या । यदि बालक का नाम 'मेरा' रखा जा सकता है तो कन्याओं का मीरा, अथवा मीराँ नाम असाधारण नहीं कहा जा सकता।
अस्तु, मीराँबाई का यह नाम संतो द्वारा दिया गया उपनाम मात्र नहीं जान पड़ता, वरन् यह उनका प्रकृत नाम था।
For Private And Personal Use Only