________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
42
www. kobatirth.org
कालिदास पर्याय कोश
राजा के साथ ही हिमालय की उस कंदरा से बिना थके ही आश्रम की ओर
लौटी।
मा भूदाश्रम पीडेति परिमेय पुरःसरौ । 1 / 37
उन्होंने अपने साथ बहुत से सेवक नहीं लिये थे क्योंकि उन्हें ध्यान था कि बहुत भीड़-भाड़ ले जाने पर आश्रम के काम में बाधा होगी ।
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
कच्चिन वाय्वादिरुपप्लवोवः श्रमच्छिदामाश्रम पादपानाम् । 5/6
आप लोगों ने आश्रम के जिन वृक्षों के थाँवले बाँधकर उन्हें पुत्र के समान पाला था, उन वृक्षों का आँधी-पानी से कोई हानि तो नहीं पहुँची है। सिद्धाश्रमं शांतमिवैत्य सत्वैनैसर्गिकोऽप्युत्ससृजे विरोध: । 6/46 जैसे ऋषियों के शांत आश्रम में सब जीव बैर छोड़कर एक साथ रहते हैं। अथ तं सवनाय दीक्षितः प्रणिधानाद् गुरूराश्रम स्थितः । 8/75 उन दिनों वशिष्ट जी यज्ञ कर रहे थे, उन्होनें आश्रम में ही योग बल से । तं क्षुर प्रशकलीकृतं कृती पत्रिणांब्यभजदाश्रमाद्वहिः । 11/29 अपने बाणों से टुकड़े-टुकड़े करक आश्रम के बाहर मार गिराया, जिसे पक्षियों क्षण भर में बाँट खाया ।
तैः शिवेषु वषतिर्गताध्वमिः सायमाश्रमतरुष्वगृहयत् । 11/33
वे उस आश्रम के सुंदर वृक्षों के तले टिक गए, जहाँ अहल्या थोड़ी देर के लिए इंद्र की पत्नी बन गई थीं ।
पयोघटैराश्रम बाल वृक्षान्संवर्धयंती स्वबालानुरूपैः । 14/78
जो जल के घड़े तुम से उठ सकें, उन्हें लेकर तुम आश्रम के पौधों को प्रेम से सींचा करो ।
सायं मृगाध्यासितवेदि पार्श्व स्वमाश्रमं शांत मृगं निनाय । 14 / 79 उनके आश्रम मे चली गई, जहाँ साँझ हो जाने के कारण बहुत से मृग वेदी को घेरकर बैठे हुए थे और सिंह आदि जंतु भी चुपचाप आँख मूँदे पड़े थे। अनिनाय भुवः कंपं जहाराश्रमवासिनाम्। 15/24
धरती काँप उठी पर हाँ, आश्रम वासियों का काँपना दूर हो गया।
2. ऋषिकुल : - [ ऋष्+इन्, कित+कुल ] आश्रम ।
प्रययावातिथेयेषु वसन् ऋषि कुलेषु सः । 12/25
www
अतिथि सत्कार करने वाले ऋषियों के आश्रमों में टिकते हुए राम भी दक्षिण ओर बढ़ चले।
For Private And Personal Use Only