________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www. kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
रघुवंश
जैसे देवताओं का पालन करने वाले इन्द्र नंदन वन में इंद्राणी के साथ विहार करते हैं, उसी प्रकार वे नगर के उपवन में विहार कर रहे थे ।
20. मरुत्वान :- (पुं०) [मृ + उति + वान् ] इन्द्र का नामान्तर
दिवं मरुत्वानिव भोक्ष्यते भुवं दिगन्तविश्रान्त रथो हि तत्सुतः । 3/4 भविष्य में उसका पुत्र भी संपूर्ण पृथ्वी पर उसी प्रकार राज करे, जैसे इंद्र स्वर्ग पर राज करते हैं।
आकाश गङ्गारतिरप्सरोभिर्वृतो मरुत्वाननुयातलील: । 16 / 71
मानो देवराज इंद्र अप्सराओं के साथ आकाशगंगा में जलक्रीड़ा कर रहे हों । 21. महेन्द्र :- [ महा + इन्द्र:] महेन्द्र अर्थात् महान् इन्द्र ।
महेन्द्रमास्थाय महोक्षरूपं यः संयति प्राप्तपिनाकिलील: । 6/72 बैल पर चढ़े हुए वे शिवजी के समान लगते थे, स्वयं इंद्र उनके लिए बैल बने हुए थे और उस युद्ध में उन्होंने असुरों को मार डाला था ।
391
22. लोकेश : - [लोक्यतेऽसौ लोक् + घञ् + ईश: ] राजा, ब्रह्मा, इन्द्र | तवैव संदेशहराद्विशांपतिः शृणोति लोकेश तथा विधीयताम् । 3/66 हे लोकेश ! इसलिए आप ऐसा उपाय कीजिए, जिससे आपका ही कोई दूत जाकर उनको यह समाचार सुना आवे ।
23. वज्रधर : - [ वज् + रन् + धरः ] इन्द्र का विशेषण ।
ततः परं वज्रधरप्रभावस्तदात्मजः संयति वज्रघोषः । 18/21
तब उनके पीछे उनके पुत्र राजा हुए, वे इन्द्र के समान प्रभावशाली थे और युद्ध क्षेत्र में इन्द्र के समान गरजते थे ।
24. वज्रपाणि: - [ वज् + रन् + पाणि: ] इन्द्र का विशेषण ।
जडीकृतस्त्र्यम्बकवीक्षणेन वज्रं मुमुक्षन्निव वज्रपाणि: । 2/42
किसी समय इन्द्र ने शिवजी पर वज्र चला दिया था, शिवजी ने केवल उनकी ओर देख भर दिया, कि इंद्र कठमारे से हो गए ।
25. वज्री : - [ वज् + न् + अच् + ङीप् ] इन्द्र का विशेषण ।
कुबेर जलेश्वरवज्रिणां समधुरं मधुरञ्चितविक्रमम् । 9/24
For Private And Personal Use Only
यम, कुबेर, वरुण और इंद्र के समान पराक्रमी उन एकच्छत्र राजा का अभिनंदन करने के लिए वसंत ऋतु भी ।
कार्येषु चैक कार्यत्वादभ्यर्थ्यो ऽस्मिन वज्रिणा । 10 / 40
इसलिए रावण को मिटा डालने का काम जैसा इन्द्र का है, वैसा ही मेरा भी है।