________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
18
www. kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
कालिदास पर्याय कोश
अभिक
1. अभिक : - [ अभि+कन् ] कामी, लपंट, विलासी ।
सोऽधिकारमभिकः कुलोचितं काश्चन स्वयमवर्तयत्समाः । 19/4
इसका फल यह हुआ कि वे कामुक हो गए, कुछ दिनों तक तो उन्होंने स्वयं राज काज देखा ।
2. कामयान : - | - [ कम्+ णिङ् + शानच्, पक्षे भुक् तृच् वा ] कामासक्त, कामुक । राजयक्ष्मपरिहानिराययौ कामयान समवस्थया तुलाम् | 19/50 यक्ष्मा रोग से सूखकर वह ठीक विरहियों के समान दिखाई देने लगा। 3. कामी : - [ कम्+ णिनि ] कामासक्त, कामुक ।
कामिनी सहचरस्य कामिनस्तस्य वेश्मसु मदंगनादिषु । 19/5
वह कामी राजा कामिनियों के साथ उन भवनों में दिन रात पड़ा रहने लगा, जिनमें बराबर मृदंग बजते रहते थे ।
4. कामुक : - [ कम्+उकञ् ] कामासक्त, कामातुर ।
वंचयिष्यसि कुतस्तमोवृतः कामुकेति चकृषुस्त मंगनाः । 19 / 33 रात को वह संभोग की इच्छा से जब बाहर जाने को होता था, तो उसकी स्त्रियाँ यह कहते हुए खींच लाती थीं कि कहिए चकमा देकर रात को किधर चले । 5. प्रमत्त :- [ प्र+मद्+क्त] नशे में चूर, उन्मत्त, पागल ।
तं प्रमत्तमपि न प्रभावतः शेकुराक्रमितुमन्यपार्थिवाः । 19/48
इतना व्यसन में लीन होने पर भी दूसरे राजा उसके राज्य पर आक्रमण नहीं करते थे ।
6. लोलुप :- [ लुभ + यङ् अच्] लालायित, लालची ।
जह्नुराप्रथनमोक्षलोलुपं हैमुनैर्निवसनैः सुमध्यमः । 19/41
सोने की तगड़ी को बांधने और खोलने के लिए लालायित रहने वाला वह राजा मोहित हो जाता था ।
For Private And Personal Use Only
अभिजात
1. अभिजात : - [ अभि + जन+क्त] उत्पन्न, जन्मा हुआ, पैदा हुआ। जात्यस्तेनाभिजातेन शूरः शौर्यवता कुश: । 17/4
अतिथि भी कुश के समान ही कुलीन, शूर और जितेन्द्रिय थे।