________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
श्व १] बलभद्रदेशका राजकुमार।
७५ पर अब इनका स्वाद जाता रहा । इसलिये मुझे अब इनकी ज़रूरत नहीं । कृपाकरके आप इन्हें लौटा लें । उदार मनुष्यको दी हुई वस्तुओंका देनेवाला जब निठुर हो जाता है तब वे वस्तुएं भी लेनेवालको भली नहीं मालूम होती-तुच्छ जान पड़ती हैं । लीजिये, अब इन्हें मैं अपने पास नहीं रखना चाहती।
जयन्त-हां, हां, क्या आप सत्यव्रता हैं ? कमला-क्या ? जयन्त-आप सुन्दर हैं ? कमला-महाराज ! मैं आपका मतलब नहीं समझी ।
जयन्त-मैं यह कहता हूँ कि अगर आप सत्यव्रता और सुन्दर हों तो सत्यव्रतका सम्बन्ध अपनी सुन्दरतासे भूलकर भी न रक्खें ।
कमला-महाराज ! सुन्दरताको सत्यव्रतसे भी अच्छा और कौन साथी मिल सकता है ?
जयन्त-सच है; क्योंकि सुन्दरतामें इतनी योग्यता है कि वह सत्यवतको एक चुटकीमें अपने जैसा नीच बना लेती है; पर सत्वव्रतमें इतनी योग्यता कहाँ, जो सुन्दरता को इतनी जल्दी अपने जैसा बना ले ? किसी समय यह बड़ी गूढ बात थी; पर अब तो इसकी सचाई सिद्ध हो चुकी है । हाँ, था, किसी समय आपपर मेरा प्रेम । - कमला-कमसे कम आपने मुझे ऐसाही विश्वास दिलाया था।
जयन्त-आपने क्यों मेरी बातोंपर विश्वास किया ?—न करती विश्वास । मनुष्यों एकाध नया सद्गुण आजानेसे उसके सारे पुराने दुर्गण एक दम चळे नहीं जाते । जाइये, मैंने कभी आपपर प्रेम किया ही नहीं।
कमला-फिर तो आपने मेरा विश्वास-पात किया ।
For Private And Personal Use Only