________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
महाकवि शोभन और उनका काव्य
शोभन के दादा 'सांकाश्य' नगर के रहनेवाले थे । यह नगर पूर्वदेश में है । आजकल यह फरुर्खाबाद जिले में 'संक्सि' ग्राम के नाम से प्रसिद्ध है । 'सर्वदेव व्यवसाय तथा आजीविका के लिए पहले पहल मालवे की राजधानी उज्जैन में आये । बाद में यहीं निवास करने लगे | मालवे की राजधानी पहले उज्जैन थी, परन्तु बाद में राजा भोज ने धारा नगरी को राजधानी बनाया ।
शोभन मुनि का अवसान
संसार की विचित्र लीला है। अधिकतर देखा गया है कि विद्वान् तथा सज्जन पुरुष इस असार संसार को शीघ्र
૧ Vide Indian Historical Quarterly of 1929 page 149.
'सिद्ध हेमचंद्र शब्दानुशासन की लघुवृत्ति' में एक स्थान पर लिखा है कि "साङ्काश्यरुभ्यः पाटलिपुत्रिका: आढयतरा:' ( ७-३-६) मेरी संपादित आवृत्ति के ५६१ पेज से स्पष्ट विदित होता है कि सो काश्य नगर पटना के पास था और उस जमाने में मध्यदेश में प्रसिद्ध नगर था । विद्धहेमचन्द्र शब्दानुशासन हेमव्याकरण) का हमने संपादन किया है और उस पर सात परिशिष्ट भी (११२ पेज के ) तैयार किये हैं । यह ग्रन्थ श्री आनन्दजी कल्याणजी की पीढी झवेरीवाड- अहमदाबाद से प्रकाशित है ।
फरुर्खाबाद जिला बिहार में नहीं, म्व में लेखक महोदय का मत निश्चित नहीं है ।
१०७
For Private and Personal Use Only
संयुक्त प्रान्त में है । इस