________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
२७८
चिकित्सा-चन्द्रोदय ।
चूहे भगानेके उपाय । (१) फिटकरीको पीसकर चूहोंके बिलोंमें डाल दो और जहाँ चूहोंकी जियादा आमदरत हो वहाँ फैला दो। चूहे फिटकरीकी गन्धसे भागते हैं। - (२) एक चूहेको पकड़कर और उसकी खाल उतारकर घरमें छोड़ दो अथवा उसके फोते निकालकर छोड़ दो। इस उपायसे सब चूहे भाग जायेंगे।
(३) एक चूहेको नीलके रंगमें डुबोकर छोड़ दो। उसे देखते ही सब चूहे बिल छोड़कर और जगह भाग जायेंगे। जहाँ-जहाँ वह नीला चूहा जायगा, वहाँ-वहाँ भागड़ मच जायगी।
(४) भाँगके बीज और केशरको आटेमें मिलाकर गोलियाँ बना लो और बिलोंमें डाल दो । सब चूहे खा-खाकर मर जायेंगे।
(५) संखिया लाकर आटेमें मिला लो और पानीके साथ गूंदकर गोलियाँ बना लो। इन गोलियोंको बिलोंमें डाल दो। चूहे इन गोलियोंको खा-खाकर मर जायेंगे, बशर्ते कि उन्हें कहीं जल पीनेको न मिले। अगर जल मिल जायगा, तो बच जायेंगे। (६) गायकी चरबी घरमें जलानेसे चूहे भाग जाते हैं।
चूहों के विषसे बचनक उपाय । जिस तरह मनुष्यको साँप, बिच्छू और कनखजूरे प्रभृतिसे बचनेकी ज़रूरत है, उसी तरह चूहोंसे भी बचनेकी ज़रूरत है, अतः हम चूहोंके विषसे बचनेके चन्द उपाय लिखते हैं:-- __ (१) आपके घरमें चूहोंके बिल हों, तो हजार काम छोड़कर उन्हें बन्द कर या करवा दो। इनके बिलोंमें ही साँप या कनखजूरे अथवा और प्राणघाती जीव आकर रह जाते हैं।
For Private and Personal Use Only