________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
२०४
चिकित्सा-चन्द्रोदय ।
बहुधा सफलता होती रहती है-बिरले ही केसोंमें असफलता होती है । वाग्भट्टमें लिखा है:--
भुजंग दोष प्रकृति स्थान वेग विशेषतः ।
सुसूक्ष्मं सम्यगालोच्य विशिष्टां माचरेत् क्रियाम् ।। साँप, दोष, प्रकृति, स्थान और विशेषकर वेगको सूक्ष्म बुद्धि या बारीकीसे समझ और विचारकर, “विशेष चिकित्सा" करनी चाहिये ।
इन पाँचों बातोंका विचार कर लेनेसे ही काम नहीं चल सकता। इनके अलावा, नीचे लिखी चार बातोंका भी विचार करना जरूरी है:---
(१) देश। (२) सात्म्य । (३) ऋतु। (४) रोगीका बलाबल ।
और भी विचारने योग्य बातें । काटनेवाले सर्पोके सम्बन्धमें भी वैद्यको नीचे लिखी बातें मालूम करनी चाहिये:--
(क) किस जातिके सर्पने काटा है ? जैसे,--दीकर और मण्डली इत्यादि । . (ख) किस अवस्थामें काटा है ? जैसे, घबराहट में या काँचली छोड़ते हुए इत्यादि।
(ग) किस अवस्थाके सर्पने काटा है ? जैसे,--बालक या बूढेने । (घ) साँप नर था या मादीन अथवा नपुंसक इत्यादि ?
(ङ) सपने क्यों काटा ? दबकर, क्रोधसे, पूर्वजन्मके वैरसे अथवा ईश्वरके हुक्मसे इत्यादि । वाग्भट्टने कहा है:--
आदिष्टात् कारणं ज्ञात्वा प्रतिकुर्याद्यथायथम् । किस कारणसे काटा है, यह जानकर यथोचित चिकित्सा करनी चाहिये।
For Private and Personal Use Only