SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 199
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir भारतमें दुर्भिक्ष । mmmmmmmmmmmmmmmmmmmmmmmm ऐसा कहना भारी भूल है। मैंने आज तक ऐसा मनुष्य कोई नहीं देखा जो एक बार काँटोंमें गिर कर बिद्ध हो गया हो और फिर न उठा हो, उसने काटे न निकाले हों, या काँटोंमें गिर कर यह कहा हो कि अब तो काँटोंमें गिर गये, सारे बदन में काँटे छिद गये, अब काँटोंसे नहीं निकलेंगे और सुख-पूर्वक यहीं पड़े रहेंगे। हमारे शरीरसे मरते समय तक भी देशका भला हो सके तो करते रहना चाहिये " जो पराये काम आता धन्य है जगमें वहो । द्रव्यहीको जोड़ कर कोई सुयश पाता नहीं । आमरण नर देहका बस एक पर-उपकार है। हारको भूषण कहे, उस बुद्धिको धिक्कार है। लाभ अपने देशका, जिससे नहीं कुछ भी हुआ। जन्म उसका व्यर्थ है जलके बिना जैसे कुआ । पेट भरनेके लिये तो, उद्यमी है स्वान भी। क्या अभी तक है मिला उसको कहीं सम्मान भी ?" ॥ For Private And Personal Use Only
SR No.020121
Book TitleBharat me Durbhiksha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGaneshdatta Sharma
PublisherGandhi Hindi Pustak Bhandar
Publication Year
Total Pages287
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy