________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
मोरीशस टापू ।
१५७
towards reducing the Indian labourers to a more complete state of dependence upon the planter, and to-wards driving him into indentures, a free labour market being both directly and indirectly discouraged."
अर्थात्-मोरीशसकी स्थिति अधिक भयंकर थी । बहुत दिनोंसे इस बात की आशंका थी कि यह उपनिवेश ऐसे कानून बना रहा है, जिसके कारण भारतीय मजदूर प्लांटरोंके बिलकुल अधीन हो जायें और वे बार बार शर्तबन्दी कर लें । स्वतन्त्र मज़दूरीको हर प्रकारसे, सीधी तरहसे और टेढ़े तरीकोंसे रोकने की चेष्टा की जा रही थी । यह बात मि० जी ओघेन साहबने जो उस समय सरकारी कृषिविभागके उपमंत्री थे, कही थी ।
,
"
सन् १८३४ ई० से १८३८ तक चार वर्षो में २५ हजार भारतीय मोसको कुली बना कर भेजे गये । इन्हीं दिनों ब्रूहम साहबने तथा दासत्व प्रथाके अन्यान्य विरोधियोंने ब्रिटिश पार्लमेंटमें इस कुली प्रथा के विरुद्ध आन्दोलन किया । 'इन्साइक्लोपीडिया' के नवीन संस्करण में 'कुली-प्रथा' का जिक्र करते हुए इस विषय में लिखा है ।
(f
Brougham and the anti-salavero party denouced the trade as a revival of slavery, and the Bengal Government suspended it in order to investigate its alleged abuses. The nature of these may be guessed when it is said that the enquiry condemned the fraudu lent methods of recruiting then in vogue, and
For Private And Personal Use Only