SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 56
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ {90} अहिंस्त्रो याति वैराज्यं नाकपृष्ठमनाशकम्। ( प.पु. 6 (उत्तर) / 32/65) हिंसा से विरत अहिंसक व्यक्ति को अविनाशी स्वर्गीय राज्य का आधिपत्य प्राप्त होता है। हिंसा की निन्दा {91} सर्वेषामेव पापानां हिंसा परमिहोच्यते । हिंसा बलमसाधूनां हिंसा लोकद्वयापहा ॥ (fa. u. g. 3/252/1) सभी पापों में बड़ा पाप 'हिंसा' ही कही जाती है। हिंसा असज्जनों/ दुष्टों का ही बल होती है और वह उनके दोनों लोकों को बिगाड़ने वाली होती है। {92} वने निरपराधानां प्राणिनां च मारणम् ॥ गवां गोष्ठे वने चाग्नेः पुरे ग्रामे च दीपनम् ॥ इति पापानि घोराणि सुरापानसमानि तु ॥ ( प.पु. 2/67/60-61) वन में निरपराध प्राणियों को मारना, तथा गौशाला में और वन, नगर व ग्राम में आग लगा देना- ये सुरापान की तरह ही घोर पाप हैं। [वैदिक / ब्राह्मण संस्कृति खण्ड / 26 {93} त्यक्तस्वधर्माचरणा निर्घृणाः परपीडकाः । चंडाश्च हिंसका नित्यं म्लेच्छास्ते ह्यविवेकिनः ॥ ( शु.नी. 1/44) जो लोग स्वधर्माचरण को छोड़ने वाले, दयाशून्य, दूसरे को पीड़ा पहुंचाने वाले, क्रोधी तथा हिंसा करने वाले होते हैं, वे 'म्लेच्छ' हैं । उनमें विवेक का लेश भी नहीं होता है। 興建規規規
SR No.016128
Book TitleAhimsa Vishvakosh Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSubhadramuni
PublisherUniversity Publication
Publication Year2004
Total Pages406
LanguageHindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size32 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy